Maharajganj

कॉलेज में ध्वजारोहण के बाद जमकर हुई मारपीट... छात्रों के दो गुट स्कूल कैंपस में भिड़े, वीडियो वायरल

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : स्वतंत्रता दिवस पर छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है दरअसल सोमवार को जहां पूरा देश स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मना रहा था तो वही महाराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के भागीरथपुर इंटर कालेज में ध्वजारोहण के बाद छात्रों के दो गुटों में किसी बात को लेकर जमकर मारपीट हो गई जिसमें कुछ छात्रों द्वारा एक छात्र को दौड़ा-दौड़ा कर फिल्मी स्टाइल में जमकर पिटाई की गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह लाठी-डंडे से एक छात्र को कई छात्र मिलकर पिटाई कर रहे हैं इस मारपीट में कई लोग घायल हो गए थे वहीं इस मारपीट का पूरा वीडियो किसी ने बना लिया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामला को संज्ञानता में लेते हुए केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। सीओ अनुज सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस तफ्तीश में जुट गई है ।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील